भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह बीमार है / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:22, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

युवा पीढी बचैन है हर दो मिनट पर अपने स्मार्ट फोन पर आये मैसेज
या फेसबुक पर डाली
पोस्ट देखने को कितने लाइक मिले? कितने कमेंट? वाटसएप की चेन
उसके दिमाग,सोच और
एक्शन से लिपटती जा रही है वह उस चेन की जकड में है आसपास क्या हो रहा है उसे भान नहीं ज़िन्दगी में अब कितना समय बचा है उसे एहसास नहीं
नज़रें स्मार्ट फोन पर
उँगलियाँ स्क्रीन पर वह बीमार है
साईबर सिकनेस से फेसबुक डिप्रेशन से या इंटरनेट एडिक्शन डिसऑर्डर से
अपडेट,अपलोड के झमेले में वह भूल गई है जीना उसे ज़रूरत है एक ब्रेक की
सोशल मीडिया उपवास की