Last modified on 29 मार्च 2020, at 13:07

बेटा फीस चुका आता हूँ / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:07, 29 मार्च 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अरे पिताजी क्या कर डाला,
अब मैं कैसे जाऊँ शाला।
नहीं आपने फीस चुकाई,
मुझको सर ने डांट पिलाई।
मुझको समय नहीं मिल पाया,
इससे फीस चुका न पाया।
अभी शीघ्र शाला जाता हं,
बेटा फीस चुका आता हूँ।