भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हजारासिंग का गिटार / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:52, 31 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नरेन्द्र जैन |अनुवादक= |संग्रह=दर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बीसवीं सदी के आठवें दशक के प्रख्यात गिटारवादक हज़ारासिंग के सम्मान में यह कविता
मेरी गली में
रहने वाला
बिजली मैकेनिक
हज़ारासिंग की बजाई
गिटार की धुन में डूब गया है
वह कहता है —
हज़ारासिंग मेरा प्रिय वादक है
कल बिजली की
भारी मशीनों पर झुका
वह जरूर इसी धुन को गुनगुनाएगा
मैं खु़श होता हूँ
और मैकेनिक की सिगरेट से
अपनी सिगरेट सुलगाकर
हज़ारासिंग के गिटार में
डूबने की कोशिश करता हूँ