भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर वही सुबह होगी / प्रदीप कुमार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:15, 1 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह
घर से निकलते हुए
जब बीवी हाथ हिला कर
विदा करती है
तो लगता है जैसे
इस सुबह का कोइ अंत नही।
जैसे तनाव कि झुरमुट
शायद ही कभी देखी हो।
दिनभर के सैंकड़ों उतार-चढ़ाव के बाद
जब शाम को घर लौटता हूँ
तो लाख चाहते हुए भी
तनाव बीवी से छिपा नहीं पाता
पर एक सुखद एहसास दे जाती हैं
उसकी वह सुलझी हुई बातें
कि छोड़िए ना
कल फिर वही सुबह होगी॥