भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस अटूट वर्षा में / गणेश पाण्डेय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:14, 2 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गणेश पाण्डेय |संग्रह=परिणीता / गण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक थका हुआ तन भीगता है
एक उदास मन भीगता है
एक सूखी हुई धरती
और एक अपलक आकाश
भीगता है
इस अटूट वर्षा में

कोई बताए
कि क्या भीगता है
और क्या नहीं भीगता है

मेरा रोम-रोम भीगता है
मेरी आँखे
मेरा वक्षस्थल
और अन्तस्तल
मेरी पृथ्वी का कण-कण
एक-एक घास
एक-एक पत्ता
पूरा का पूरा वृक्ष
एक-एक पक्षी

और
मन के
झिलमिल पानी में
मेरा चान्द भीगता है
अपने चान्द से लिपट कर
मैं भीगता हूँ ऐसे
कि पृथ्वी पर कोई और
नहीं भीगता है ।