भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारी नज़र ने निहारा मुझे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:39, 3 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ग़ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी नज़र ने निहारा मुझे।
मिला ज़िन्दगी का इशारा मुझे॥

नहीं देख पाना मयस्सर हुआ
कई बार तुम ने पुकारा मुझे॥

अँधेरा निगलने लगा हर खुशी
मिला रौशनी का न धारा मुझे॥

गये चन्द्रमा सूर्य मुँह फेर कर
दिया जुगनुओं ने सहारा मुझे॥

चलाई है पतवार सारी उमर
मगर मिल न पाया किनारा मुझे॥

सितम सह गये हम ज़माने के पर
तुम्हारी जुदाई ने मारा मुझे॥

जिये ज़िन्दगी हम सभी के लिये
सभी ने हमेशा नकारा मुझे॥