भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़्वाब बुनते रहो ज़िन्दगी के लिये / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:40, 3 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ग़ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़्वाब बुनते रहो ज़िन्दगी के लिये।
जिंदगी हो सभी की खुशी के लिये॥

जुगनुओं ने कहा जगमगाओ जरा
मत तड़पते रहो चाँदनी के लिये॥

प्यास सबकी बुझे है नदी कह रही
रोज़ दीपक जले रौशनी के लिये॥

सब स्वयं के लिये अश्रु लेते बहा
एक आँसू गिराओ दुखी के लिये॥

जिंदगी है मिली भूमि से जिस सदा
एक पौधा लगाओ उसी के लिये॥

नफ़रतों की फसल को चलो फूँक दें
हानिकारक है ये आदमी के लिये॥

अब चलो सींच दें प्यार की क्यारियाँ
फूल खिलते रहें ताजगी के लिये॥