भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी से नहीं बेज़ार हैं हम / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:57, 3 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ग़ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ज़िन्दगी से नहीं बेज़ार हैं हम।
तेरी उल्फ़त के तलबगार हैं हम॥
जब हक़ीक़त से नज़र चार हुई
कह रहे लोग गुनहगार हैं हम॥
बेवफ़ा भूल गया हर वादा
अब रहे इसके ही हक़दार हैं हम॥
दर्द औरों का लगाया माथे
सच यही है बड़े दिलदार हैं हम॥
हैं बहुत सख़्त समय पड़ने पर
कोई समझे न कि लाचार हैं हम॥
दिल हमारा है इश्क़ का दरिया
दुश्मनों के लिये तलवार हैं हम॥
कब नदी वक्त की ठहरी है कहीं
बह रही है जो वही धार हैं हम॥