भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फुलवारी / मुस्कान / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:25, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=मुस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फुलवारी के फूल तुम्हें हैं
बच्चों कुछ सिखलाते।
कहते हैं ये हँस-हँस कर
तुम रहो सदा मुसकाते।
गुनगुन करता भँवरा कहता
निकट सभी के जाओ।
गुण ले लो सब से सारे तुम
अवगुण दूर भगाओ॥
नन्हीं तितली उड़ती जाती
इतराती इठलाती।
कितनी बातें चुप रह कर भी
है तुम को सिखलाती॥
कहती है यह प्यारे बच्चों
तुम भी आलस छोड़ो।
जैसे मैं उड़ती फिरती हूँ
तुम भी खेलो दौड़ो॥
चंचल चपल विहँसते बच्चे
सब का मन हरते हैं।
बात मानते सदा बड़ों की
सबको खुश करते हैं॥