भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुकारते तुमको भक्त सारे / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:46, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=आस क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पुकारते तुम को भक्त सारे।
दरश दिखाओ हे श्याम प्यारे॥
कभी नहीं हाथ छोड़ देना
कसम तुम्हें नन्द के दुलारे॥
बहाव भीषण जगत सरी का
न दूर तक दीखते किनारे॥
फँसी भँवर में है मेरी नैया
तुम्हारे बिन कौन अब उबारे॥
निराश्रितों को सँभालते तुम
पड़े इसी से तुम्हारे द्वारे॥