भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम नाम तेरा लेकर दुनियाँ को भुलायेंगे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:53, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=आस क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम नाम तेरा लेकर दुनियाँ को भुलायेंगे।
तू साथ नहीं तो क्या यादों को जगायेंगे॥

दुश्मन न बने कोई न हो ग़ैर की सिफ़ारिश
इस रन्ज भरी दुनियाँ को प्यार सिखायेंगे॥

कोई भी न हो अपना पर तू न पराया हो
आँखों में बसा तुझको ख्वाबों में बुलायेंगे॥

करता है करम कितना इस ज़िन्दगी पर मौला
हम कर्ज तुम्हारा यह अब कैसे चुकायेंगे॥

दिल की ये मेरी कश्ती अब रब के सहारे है
उसकी ही इबादत में हम सिर को झुकायेंगे॥