Last modified on 5 अप्रैल 2020, at 20:53

मीत गधे / लक्ष्मी खन्ना सुमन

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:53, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मी खन्ना सुमन |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क्यों गुमसुम हो मीत गधे
गाओ मीठे गीत गधे

हो कुम्हार या हो धोबी
लो सबका मन जीत गधे

देख दुल्लत्ती को तेरी
सिंह हुआ भयभीत गधे

शिकन नहीं यह भूसा भी
है तुमको नवनीत गधे

गर्मी-सर्दी सबमें ही
छेड़ रहे संगीत गधे

क्या कलियाँ क्या 'सुमन' तुम्हें
हरी घास सुख नीत गधे