भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चीनी / लक्ष्मी खन्ना सुमन
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:54, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मी खन्ना सुमन |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मीठी शक्कर चीनी
खाई छुपकर चीनी
रोटी मक्खन वाली
उसके ऊपर चीनी
पहले मिर्ची खाओ
फिर मुट्ठी-भर चीनी
मौका मिला चबाओ
कचर-कचर कर चीनी
खाओ तेज दवाई
फिर चम्मच-भर चीनी
ऊपर कड़क जलेबी
भीतर-भीतर चीनी
रसगुल्ला मुँह डाला
सरकी सर-सर चीनी
चम-चम हीरे-मोती
कितनी सुंदर चीनी