भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिल्ली म्याऊँ-म्याऊँ / लक्ष्मी खन्ना सुमन
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:55, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मी खन्ना सुमन |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पूछ-पूछकर आती भीतर
'मैं आऊँ मैं आऊँ'
क्या कसूर है चूहो, पूछे
बिल्ली 'म्याऊँ-म्याऊँ'
मुझे हुई बदहजमी ऐसी
मांस नहीं है खाना
कहे डॉक्टर सिर्फ़ दूध से
मुझको काम चलाना
आओ-आओ प्यार तुम्हें दूँ
जी भरकर सहलाऊँ
अब मजबूरी में भी प्यारों
तुमको कभी न खाऊँ
बोले चूहे, 'बिल्ली मौसी'
मत हमको बहकाओ
दूध मलाई तब खाओ जब
चूहे पकड़ न पाओ
खूब पता है काम तुम्हारा
स्वाँग तुम्हारा जानें
दाँत तेज नाखून कटीले
हैं जाने पहचाने