भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रसगुल्ला / लक्ष्मी खन्ना सुमन
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:56, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मी खन्ना सुमन |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
छुटका-मुटका, गोरा-गोरा रसगुल्ला
मीठा-मीठा, रोला-पोला रसगुल्ला
'सूखे-सूखे लड्डू-पेड़े औ' बरफी
छेनेवाला रस का डोला रसगुल्ला
गर्म जलेबी, गर्म है गाजर का हलुवा
पर 'मैं' ठंडा-ठंडा बोला रसगुल्ला
दीवाली में गूँजिया कि तो धूम मची
पर मम्मी ने साथ परोसा रसगुल्ला
सी-सी मिर्ची वाली चाट लगी अच्छी
पर फिर खाया सबने मोटा रसगुल्ला
आइसक्रीम खिलाई सबको पापा ने
पर दादी ने माँगा पोला रसगुल्ला
बूढ़ों को बच्चो को अच्छा लगें 'सुमन'
खुश-खुश खाएँ छोरी छोरा रसगुल्ला