भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा छाता / लक्ष्मी खन्ना सुमन

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मी खन्ना सुमन |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मम्मी मुझे दिला दो, सुंदर
इक छोटा-सा छाता
तेज धूप में, मुझे पसीना
देखो कितना आता

जब छाते पर बादल बरसे
हमको भीगा न पाएँ
बारिश में भी बाज़ारों में
घूम मजे से आएँ

पापा जैसा काला छाता
मत मुझको दिलवाना
रंग-बिरंगे, लेकिन छोटा
अपने जैसा लाना

अच्छे मौसम मैं भी मम्मी
उसे लिए इतराऊँ
उसका लिए सहारा, ऊँचे
पर्वत पर चड़ जाऊँ