भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मम्मी मेरी सुंदर / लक्ष्मी खन्ना सुमन
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:35, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मी खन्ना सुमन |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
घर की रानी बड़ी सयानी
अपनी बात चलाए
रोज सवेरे उठकर मम्मी
गुस्सा-प्यार जताए
बढ़िया केक मिठाई जाने
रक्खे कहाँ छुपाकर
थोड़ी-थोड़ी ही खानी है
वह कहती मुस्काकर
काम सभी का करतीं लेकिन
थोड़ा रौब जमातीं
मेरी गलती पर वह मुझको
धीरज से समझातीं
मैले कपड़ो को जब धोतीं
कहतीं यह झल्लाकर
कैसे कीचड़ मिट्टी आते
ये जनाब लगवाकर
वह मेरा उत्साह बढ़ातीं
मुझे पढ़ातीं जगकर
और सफलता पर इतरतीं
मम्मी मेरी सुंदर