भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उल्टी गिनती / लक्ष्मी खन्ना सुमन
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:36, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मी खन्ना सुमन |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक पेड़ पर बैठे कौवे
दस थे शोर मचाते
एक उड़ा जब पानी पीने
नौ बाकी रह जाते
एक गया जब चोंच धुलाने
आठ वहीं सुस्ताएँ
एक खेलने उड़ा हवा में
सात देख हर्षाएँ
एक गया बाज़ार घूमने
छः ने देखी रोटी
एक उड़ा जब लेने उसको
पाँच खेलते गोटी
एक गया फिर नदी नहाने
चार रहे तब पीछे
एक गया ससुराल तो सोये
तीन आँख को मीचे
एक गया बच्चों से मिलने
दो ने घर-घर खेला
एक और जाए तो होगा
बस इक एक अकेला