भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सड़कों ने लील ली है पगडंडी / ओम व्यास
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:27, 10 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम व्यास |अनुवादक= |संग्रह=सुनो नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चमक दमक
सड़कों की देख
भाग रहे हैं पगडंडियों को छोड़कर
हम।
पगडंडियाँ
नहीं देती सुविधाएँ,
न बनावटी रोशनी में लंबी दिखती परछाइयाँ
न वायुगति से वाहनों पर तैरते लोग
नहीं दिखते कहीं किनारे खड़े भावशून्य खंबे
सड़कें
पेट्रोल की खुशबू में
सटकर चल रहें हैं लोग अपरिचित
शोर ही शोर
और
लील गई हैं सड़कें
पगडंडियों को।
बीच गया है जाल
चारों तरफ कोलतार का
और हम भाग रहे हैं।