भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिड़िया गौरइया / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:28, 10 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चिड़िया मेरे पास बैठकर
मुझसे बातें कर लो तुम
'चीचीं चीचीं' की बोली में
क्या कहती रहती हो तुम
प्यासी हो या भूखी हो तुम
मैं कैसे जानूँगी बोलो
प्यारी चिड़िया ओ गौरइया
मुझ से बोलो कुछ तो बोलो
मुझ में अपने पंख लगा दो
तो भी ऊपर उड़ जाऊँ मैं
घूमघाम कर जो तुम मांगो
लाकर वही खिलाऊँ मैं
तुम आती तो मैं खुश होती
पर तुम चली कहाँ जाती हो
खो मत जाना गौरइया तुम
हमें बहुत तुम भाती हो