भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी मम्मी / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:12, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरी मम्मी, मेरी मम्मी
मेरी ही बस मेरी मम्मी
ना भैया की, न बहना की
ये तो हैं मेरी ही मम्मी
लोरी गाती मेरी मम्मी
मुझे सुलातीं मेरी मम्मी
सुबह जगातीं मेरी मम्मी
मधुर प्रभाती गातीं मम्मी
दूध पिलाती मेरी मम्मी
प्यार मुझी को बांटती मम्मी
होमवर्क करवाती मम्मी
मुझे पढ़ाती मेरी मम्मी
प्यार भरी हैं मेरी मम्मी
मेरी मम्मी प्यारी मामी