भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हंसो हंसो सब फूल कह रहे / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:20, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हंसों हंसों सब फूल कह रहे
चिड़िया गाने को कहती
तोता 'राम राम' रटता है
तितली उड़ाने को कहती
भौंरे प्यार सिखाते सबको
चींटी 'श्रम कर लो' कहती
हवा सुगन्धित चलते चलते
यश फैलाने को कहती
पेड़ सभी कहते छाया लो
राहें चलने को कहती
बच्चों सब मिलजुल कर खेलो
दादी यह सबसे कहती।