भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिन्दास बादल / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:32, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अपनी गगरी, अपना पानी
लेकर झट आ जाते बादल
कहाँ बरसना है बिन देखे
पानी बरसा जाते बादल
मेल नहीं आपस में कोई
कोई कभी सवाल न करते
जब मन में आया तब बरसे
मनमानी ही करते बादल
सब कहते हा! बादल फट गये
पर हम पर ही हंसते बादल
मानव ने ही गड़बड़ की है
दोष हमीं को देते बादल
पेड़ काट डाले धरती के
कौन बुलायेगा अब बादल
बरसेंगे फिर कैसे बादल।