भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कलम से / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:31, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी कलम, चलो तुम ऐसे,
भूल न होने पावे।
सुन्दर सुन्दर लेख लिखो पर,
देर न होने पावे।
मेरा मन बैचेन हुआ है,
कुछ घंटों का समय मिला है।
जब से सुना परीक्षा होगी,
भय के मारे ह्रदय हिला है।
मेरी सच्ची साथिन है तू,
बड़ा भरोसा तेरा।
निश्चय ही इस अवसर पर तू,
काज करेगी मेरा।
स्याही तुमको पिला रही हूँ,
प्यास बुझेगी तेरी।
ऐसे कठिन समय में लेकिन,
बात बनाना मेरी।
क्षमता तुझमें बड़ी-चड़ी है,
तलवारों की धारों से।
तू चलती जब रुक जाती वे,
करती प्रबल प्रहारो से।
तुझको ही अपने जीवन का,
भार दिये देती हूँ।
ज्ञान-बर्धिनि! सतत प्रेरणा,
सार लिये लेती हूँ।