भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संध्या / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:48, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
संध्या का छुटपूट हो रहा
पेड़ लग रहे काले
तुलसी के चौरा पर माँ ने
दो-दो दीप बाले
पंछी लौटे चुप हो बैठे
बोली अब न सुनाते
चारा नहीं खिलाते शिशु को
अब न मधुर कुछ गाते
पेड़ों के नीचे मत बैठो
नींद आ रही इनको
नये स्वरों में गाने गाकर
सुबह जगाना इनको।