भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे लालन सो जा रे / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रात हुई अब सो जा रे
मेरे लालन सो जा रे
नभ में चंदा मामा आये
चाँदी के रथ में ये आये
चमचम चमके गोलमंगोल
दूध कटोरे से अनमोल
तुझको दूध पिलाती हूँ
लोरी एक सुनाती हूँ
आँख मूँद कर सो जा रे
प्यारे बेटे सो जा रे
तुझको दूध पिलाती हूँ
लोरी एक सुनाती हूँ
आँख मुंद कर सो जा रे
प्यारे बेटे सो जा रे
सो जा सो जा सो जा रे
मेरे लालन सो जा रे