भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नन्हीं बिटिया सो जा सो जा / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:54, 12 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नन्हीं-बिटिया सो जा सो जा
मेरी बाहों में तू सो जा
कब से हिला रही मैं सो जा
लोरी सुना रही मैं सो जा
निंदिया तुझे बुलाये सो जा
करे इशारे तुझको सो जा
अब भी आँखें खोल रही क्यों
ऊँ ऊँ करके बोल रही क्यों
तेरा प्यारा टोनी सोया
दादी सोई भैया सोया
लूसी भी तो सोई बिटिया
तू भी सो जा मेरी बिटिया
सो जा राजदुलारी सो जा
मेरी बांहों में ही सो जा
सो जा सो जा पल भर में ही
गहरी निंदिया आयेगी
तुझे उड़ाकर बात-बात में
परीलोक ले जायेगी
इसीलिए तू जल्दी सो जा
नन्ही बिटिया सो जा सो जा