भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी भाषा हिन्दी है / मधुसूदन साहा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:56, 14 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अपनी भाषा हिन्दी है,
हर माथे की बिन्दी है।
जरा बोलकर देखो तुम
कितनी सरस-सुहानी है,
माँ की लोरी-सी कोमल
रोचक नई कहानी है,
राधा के पग की पायल,
कान्हा कि कालिन्दी है।
इसे राष्ट्र ने मान दिया
संविधान में अपनाकर,
अब दायित्व निभाना है
इसका पूरा सपना कर,
फिर निकालता रहता क्यों
यूँ 'हिन्दी की चिन्दी' है?
इसे सीखना चाहो तो
झट जुबान पर चढ़ जाती,
बस थोड़ी-सी चाहत से
दादी सब कुछ पढ़ पाती,
स्वेच्छा से सब सीख रहे
कहाँ कहीं पाबन्दी है।