भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पाखी हिन्दुस्तान के / मधुसूदन साहा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:59, 14 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर मौसम में हँसते-गाते
पाखी हिन्दुस्तान के।
सरदी-गरमी सब कुछ सहते,
आपस में मिल जुलकर रहते,
सांझ-सबेरे डाल-डाल पर
मीठी-मीठी बातें कहते,

हरदम स्नेह-सुधा बरसाकर
पेड़ों के पत्ते चहकाते
पाखी हिन्दुस्तान के।

दूर-दूर से दाना लाते,
हर बच्चे से प्यार जताते,
जब तक सबकी भूख न मिटती
तब तक कभी न खाना खाते,

अपने इन नियमों पर चलकर
जन-जन को जीना सिखलाते
पाखी हिन्दुस्तान के।

कभी वेद का पाठ पढ़ते,
कभी गीत-संगीत सुनाते,
कभी देश की सीमा पर से
गुप्त सूचना लेकर आते,
कभी ज्ञान की बात बताकर
पंडित को भी मात दिलाते
पाखी हिन्दुस्तान के।