भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तितली रानी, तितली रानी / मधुसूदन साहा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:44, 15 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तितली रानी, तितली रानी
लगती हो तुम बड़ी सुहानी।
रेशम से हैं प्यारे-प्यारे
पीले-पीले पंख तुम्हारे,
डरकर क्यों तुम भाग रही हो
आओ खेलो संग हमारे।
हाथ मिलाओ मुझसे बढ़कर
तुम तो हो जानी-पहचानी।
तुम हो कितनी भोली-भाली
तरह-तरह के रंगों वाली,
कहाँ एक पल कहीं ठहरती
कहाँ बैठती क्षणभर खाली।
कभी हवा से बातें करती
कभी बैठकर पीती पानी।
तुम फुलवारी में आती हो
फूलों संग बतियाती हो,
सबसे हँस-हँसकर मिलती हो
हँसना सबको सिखलाती हो।
तुम्हें देखकर हर उपवन पर
चढ़ जाती है नई जवानी।
तुमको किसने सिखलाया है
डाल-डाल से प्यार बढ़ाना
कलियों के कूचे में जाकर
पंखुरियों पर रंग चढ़ाना।
हमको भी यह गुण सिखला दो
भर दो सब में नई रवानी।