भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंतरिक्ष में भी जाना है / मधुसूदन साहा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:14, 15 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
भारत की अब
हर बेटी को
अंतरिक्ष में भी जाना है।
माँ क्यों इतना घबड़ाती हो?
बात-बात पर डर जाती हो?
बहन 'कल्पना'
के सपने को
पूरा करके दिखलाना है।
जो मरने से डर जाता है
क्या जग में कुछ कर पाता है?
जो ले जाये
मुक्त व्योम तक
उसी मार्ग को अपनाना है।
नहीं बेटियाँ बेटो से कम
आगे रहती सबसे हरदम
क्या-क्या मिलता
नक्षत्रों में
पता लगाकर ही आना है।
'विलयम' ने जो कर दिखलाया
जननी का ज्यों मान बढ़ाया
उसी राह पर
आगे चलकर
अपना परचम फहराना है।