भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब कहाँ वे दिन / उर्मिलेश

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:31, 23 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिलेश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब कहाँ वे दिन,
जो कभी काटे न कटते थे
तुम्हारे बिन I

थी जहाँ कलकल
वहाँ अब बर्फ़ उग आई,
इन्तज़ारों की नदी में
छा गई काई;
प्यास की धरती हुई
बेवक्त बैरागिन I

मुक्त छुअनों का
तरल अहसास गुमसुम है,
आज अपना ही पता
हमसे हुआ गुम है;
एक सीधी बात में हैं
सैकड़ों `लेकिन` I

छांव वाले वे सफ़र
जब-जब बुलाते थे,
याद आते थे, हँसाते थे
रुलाते थे;
धुप में कुम्हला गई
सम्वेदना कमसिन I