भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संकल्प / शिव कुशवाहा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:29, 25 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव कुशवाहा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूरज की
घूमती हुई वृत्त परिधि
बन गयी है
धधकता हुआ शोला

अलसुबह से
बरसना शुरु हो जाती है
तपती हुई किरणजाल

तपते हुए लोग
तपती हुई सडके
तपते हुए गलियारे

और इस तपते हुए
सूरज के भाल तले
चले जा रहे लोग

सुविधाभोगी लोग
वातानुकूलित वाहनों से
नहीं फर्क पडता
तिलमिलाए सूरज से खौफ से

इसी तपते हुए
सूरज के खरजाल में
तन्लीन हुए
श्रम कण बहाते लोग

भरी दुपहरी में
काटते हुए
गेहूँ की बालियाँ

इस ताप को
धता बताते हुए
मन में संकल्प लेते से
प्रतीत होते लोग

वह संकल्प जो
तपती दुपहरी भी
जिसे डिगा न सके

संकल्प जो
विषम परिस्थति में भी
साथ नहीं छोडता

अन्नदाता हैं वह
जो भरते हैं पेट
देश के सभी जन का

नहीं करते भेद
अमीर गरीब का
बहाते हुए श्रम कण
करते हैं मनुजता का पोषण...