भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिड़ियाँ और कविताएँ-2 / कुमार विकल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:03, 9 सितम्बर 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार विकल |संग्रह= रंग ख़तरे में हैं / कुमार विकल }} तुम ...)
तुम जो वर्षा में भीगते हुए
एक बुलबुल की तलाश में रहते हो
क्यों नहीं
उस गौरैया को
एक साँवली चिड़िया का नाम दे देते
जिसने अपना घौंसला
ठीक तुम्हारी नींद के पास बना रखा है?
क्या तुम जानते हो
कि चिड़ियाँ भी बारिश में भीगना चाहती हैं?