भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाल कविताएँ / भाग 13 / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:12, 5 मई 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब सूरज जग जाता है
आँखें मलकर धीरे-धीरे
सूरज जब जग जाता है ।
सिर पर रखकर पाँव अँधेरा
चुपके से भग जाता है ।

हौले से मुस्कान बिखेरी
पात सुनहरे हो जाते ।
डाली-डाली फुदक-फुदक कर
सारे पंछी हैं गाते ।

थाल भरे मोती ले करके
धरती स्वागत करती है ।
नटखट किरणें वन-उपवन में
खूब चौंकड़ी भरती हैं ।

कल-कल बहती हुई नदी में
सूरज खूब नहाता है

कभी तैरता है लहरों पर
डुबकी कभी लगाता है ।



मेरे घोड़े दौड़ लगा

मेरे घोड़े दौड़ लगा
घर जल्दी मुझको पहुँचा
घूमो मेरठ ,अम्बाला
दिल्ली , मथुरा , पटियाला
तुझे खींचनी है गाड़ी
पार करो टीले झाड़ी ।