भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उनको मालूम है / कुमार राहुल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:24, 15 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार राहुल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उनको मालूम है
कब और कहाँ
कौन-सी बात
कहनी है कैसे
कब और कितनी
दबाई जाए नब्ज़
कि मर्ज़ को भी
हो न ख़बर
पहचानते हैं वह
हवा का रूख़
मिटटी की नमी और
परिंदों के डेरे
चखा है लबों ने
हर दौर में
लहू का रंग
फिर चीख़ औरतों की हो
या बच्चों की
दबा ले जाती है उन्हें
गोलियों की आवाज़
वक़्त मिटा देता है
गहरे से गहरा निशान
उनको मालूम है...