Last modified on 15 मई 2020, at 19:24

उनको मालूम है / कुमार राहुल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:24, 15 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार राहुल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उनको मालूम है
कब और कहाँ
कौन-सी बात
कहनी है कैसे

कब और कितनी
दबाई जाए नब्ज़
कि मर्ज़ को भी
हो न ख़बर

पहचानते हैं वह
हवा का रूख़
मिटटी की नमी और
परिंदों के डेरे

चखा है लबों ने
हर दौर में
लहू का रंग

फिर चीख़ औरतों की हो
या बच्चों की
दबा ले जाती है उन्हें
गोलियों की आवाज़

वक़्त मिटा देता है
गहरे से गहरा निशान
उनको मालूम है...