भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
करवा चौथ / सुरेन्द्र डी सोनी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:21, 18 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सुरेन्द्र डी सोनी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सारे दिन
भूखी-प्यासी रहकर
इस बार भी
महकती आँखों से
उसने चाँद देखा मुझमें...
और मैं भी
हमेशा की तरह
अपनी भूख और प्यास से घिरकर
पड़ोस की छतों पर
दमकते चाँद देखता रहा !