भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतिनिधि / गिरिराज किराडू
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:54, 15 सितम्बर 2008 का अवतरण
पेट में उसके आंते सिकुड़ गई हैं
पेट में उसके एक पुरानी गांठ है
गांठ उसके पेट में कुछ उतनी ही जगह घेरती है जितनी में आराम से सकता है एक बच्चा
और बच्चे इतने काल्पनिक हो गए थे हमारे लिए कि वे हमारा नहीं ऊपर वाले का ख्वाब हो गए थे
और संसार की तरह व्याप गए थे हमरो मौजूद होने की हर अदा पर
जैसे खुद संसार के मौजूद होने की हर अदा पर व्याप गई थी
वह गांठ जिसे वह अत्याचार की ऐंठन की अदा कहना चाहती रही होगी
यह गांठ ही मेरी निधि है उसने कहा
मैंने कहा तुम मेरी प्रतिनिधि हो
(प्रथम प्रकाशनः इंडिया टुडे साहित्य वार्षिकी)