भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्द से रिश्ता / नमन दत्त
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:07, 24 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नमन दत्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दर्द से रिश्ता, ग़म से नाता, इश्क़ में ये अंजाम हुआ।
आप से दिल का लगाना क्या था, दिल का काम तमाम हुआ।
दूर तलक वीरान हैं राहें, सफ़र रहा तन्हा मेरा
जो गुज़रा इक दर्द दे गया, जीने का इन्आम हुआ।
पोशीदा जब तक दिल में था, वह केवल मेरा ही था-
इश्क़ का आँसू आँख से टपका, राज़ जहाँ में आम हुआ।