भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार / वोल्फ़ वोन्द्राचेक / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:26, 25 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वोल्फ़ वोन्द्राचेक |अनुवादक=उज्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी उसने सोचा था,
प्यार अनोखा होता है,
और प्यार किया इसलिए उसने
सिर्फ़ एक से ।

हालत बदली,
जब प्यार ख़त्म हो गया
और प्यार शुरू हुआ
किसी दूसरे से ।

फिर बहुतों से उसकी मुलाक़ात हुई,
कुछ से उसका प्यार हुआ और वह भूल गई
कुछ एक को ।

अनोखा सिर्फ़ वही रह गया,
जो कभी उसने सोचा था ।

मूल जर्मन से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य