Last modified on 28 मई 2020, at 01:42

रूसी औरत / वोल्फ़ वोन्द्राचेक / उज्ज्वल भट्टाचार्य

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:42, 28 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वोल्फ़ वोन्द्राचेक |अनुवादक=उज्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो चाहती है कि वो खो जाए
और सभी मिलकर उसे
ढूँढ़ निकालें ।

जो कुछ वह जानती है, उसे मिटा देती है
पुरानी किताबों से ।

जो कुछ वो चाहती है,
वो करती है
एक बच्चे की तरह ।

वो महसूस करना चाहती है,
कि ये ज़िन्दगी
दुखती है,
लेकिन वो
ख़ुश है ।

वो काम करती है
एक कामगार की तरह,
जो सपने देखता है ।

मर्द उसका पीछा करते हैं,
क्योंकि वे मर नहीं सकते
ऐसे एक क़िस्से के बिना,
पेरिस में तो बिल्कुल ही नहीं,
जहाँ वो रहती है ।

मूल जर्मन से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य