भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो मिनट / नोमान शौक़

Kavita Kosh से
Nomaan Shauque (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 16:51, 13 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: हम शपथ लेते हैं<br /> हिंसा से दूर रहने की <br /> अत्याचार और असमानता के ख...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम शपथ लेते हैं
हिंसा से दूर रहने की
अत्याचार और असमानता के ख़िलाफ़
पूरी ईमानदारी से जंग लड़ने की
मौन रखते हैं
दो मिनट का

अनाथ हो चुके होते हैं
बहुत सारे बच्चे
बहुत सारी अपवित्र हो चुकी लड़कियां
देख लेती हैं दु:स्वप्न
एक हरामी बच्चे की मां बनने का
अरबों रूपये निकाले जा चुके होते हैं
धोखाधड़ी से

बहुत सारे लोग
खो देते हैं बहुत कुछ
बहुत कम समय में
दो मिनट पीछे चलने लगती है
इतिहास की कभी न रुकने वाली घड़ी
केवल दो मिनट !