भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरे अधरों पर मैं छंद लिखूँ / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:10, 5 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन करता है तेरे अधरों पर मैं छंद लिखूँ।
ढाई आखर में होता है क्या आनंद लिखूँ।

रूप-रंग पर लिख डालूँ मैं
कोई आज रुबाई.
नैनों पर दोहे लिख डालूँ
गालों पर चौपाई.
जो साँसों में घुला, ग़ज़ल में वह मकरंद लिखूँ।
ढाई आखर में होता है क्या आनंद लिखूँ।

मेंहदी से लिख दूँ हथेलियों
पर मैं "राधा रानी" ।
लिखूँ महावर से पैरों पर
फिर "मीरा दीवानी" ।
तेरे-मेरे सम्बंधों पर ललित निबंध लिखूँ।
ढाई आखर में होता है क्या आनंद लिखूँ।

फिर गीतों में नख से शिख तक
हर शृंगार लिखूँ मैं।
जो जीवन को जीवन देता
है वह प्यार लिखूँ मैं।
अंतरतम तक ऐसे डूबूँ काव्य प्रबंध लिखूँ।
ढाई आखर में होता है क्या आनंद लिखूँ।