भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बसंत: नेक्सटजेन / संगीता कुजारा टाक
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:55, 5 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता कुजारा टाक |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उनके जीवन में
आता है बसंत
जब जला दी हो किसी ने
कमरे के बत्तियाँ
ऑन कर दिया हो ए.सी
जब उड़ेल दिया हो
पूरा का पूरा शराब
सोडे और मिनरल वाटर के साथ
पेश किया हो किसी ने कॉकटेल
आते रहे दोस्तों के मैसेज
और जब बजे मोबाइल की घंटी
उभर के आए बस वही एक नाम
बसंत तब आता है उनके जीवन में