भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कैसी बाधा है / गुलरेज़ शहज़ाद

Kavita Kosh से
Jalaj Mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:00, 8 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> प्रेम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रेम अगन में
रात जलाई
दिन झुलसाया
राधा बनकर
कष्ट उठाया
नीर बहाए
चैन गंवाई
किंतु प्रेम से
बाज़ न आई
प्रेम नगर की
राज दुलारी
मैं तुझ पर
जाऊं बलिहारी
अब आई है
मेरी बारी
मैं राधा तू
कान्हा हो जा
मैं अब जागूं
तू अब सो जा
मुरली फूंके तू
मैं बाजूं
तोरी लगन में
टूट के नाचूं
प्रेम में सब
आधा आधा है
फिर इस में
कैसी बाधा है