भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक चिट्ठी / जलज कुमार अनुपम
Kavita Kosh से
Jalaj Mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:27, 15 जून 2020 का अवतरण
मन भीड़ मे एक अन्तर्देशी खोज रहा है
एक चिट्ठी लिखना चाहता है
तुम्हारे नाम
और उसमे समेटना चाहता है
मेरी कल्पनाओं को
जो सिर्फ़ प्यार की हैं,
मन
इश्क को मंजिल बनाना चाहता है
अब यही काम और मुकाम है
नकाम ही सही
जीना चाहता है उसे
आखिरी साँस तक
हर तिलस्म को तोड़
सारे आड़े-तिरछे ख्वाबों को
उस पत्र में सजाना चाहता है
समेटना चाहता है
और उसी के सहारे
मुहब्बत का
एक बीज रोपना चाहता है
सबके दिलों में।