भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वेदना का मीत / पद्माकर शर्मा 'मैथिल'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:50, 17 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्माकर शर्मा 'मैथिल' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वेदना का मीत हूँ मैं।
आज तक जो बुझ न पाया,
सुलगता हुआ वह गीत हूँ मैं।
यह धरा यह आसमां, हंसते रहे मुझ पर सभी।
उपहास्य मैं सबका बना पर स्नेह न पाया कभी।
यह गली यह मोड़ मुझ से, कह रहे बीती कहानी।
किंतु इनमें गूंजता जो वह दुःखद संगीत हूँ मैं
वेदना का मीत हूँ मैं
हर समय बोझिल बना सा, जीर्ण मन और क्षीण कांया।
प्रीत कर संसार से...मैने यही उपहार पाया।
रात के सुने प्रहर में, अधजले सपने किसी के,
किन्तु इनमें भटकती जो, वह भुलाई प्रीत हूँ मैं।
वेदना का मीत हूँ मैं।