भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिखरने नहीं दिया / पद्माकर शर्मा 'मैथिल'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:59, 17 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्माकर शर्मा 'मैथिल' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माला के मोतियों को बिखरने नहीं दिया।
आँखों से आंसुओं को निकलने नहीं दिया॥

जिसकी हर इक ईंट को तुमने सजाया था।
उस दर्द की दीवार को गिरने नहीं दिया॥

सुख के सूए को हमने है रखा सम्भाल कर
पिंजरे से दुःख के उसे उड़ने नहीं दिया॥

हर प्यार के बिरवे को बचाया है धूप से।
इस मोम के उपवन को पिघलने नहीं दिया॥

मालिक ने क्या किया ये बताता था वह मजूर।
चाबुक की मार पर भी सिसकने नहीं दिया॥

शतरंज का-सा खेल बन गई है ज़िंदगी।
प्यादों ने बादशाह को बचने नहीं दिया॥

सहमा हुआ-सा लगता है इस युग का आदमी।
चिंता ने पेट की उसे हँसने नहीं दिया॥