Last modified on 17 जून 2020, at 19:59

मिटाए जाते हो / पद्माकर शर्मा 'मैथिल'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:59, 17 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्माकर शर्मा 'मैथिल' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ग़ज़ल का मेरी क्यूँ उनवाँ मिटाए जाते हो।
मेरे ही सामने मुझ को हटाए जाते हो॥

खुद के सामने किस हैसियत से जाओगे।
खुद की नज़रों से खुद को गिराए जाते हो॥

जले हुओं को जला कर न चैन पाओगे।
डरो-डरो क्यूँ ये तोहमत उठाए जाते हो॥

ग़ज़ल है ज़िंदगी एहसास उसका उनवाँ है।
किसी ग़ज़ल का क्यूँ उनवाँ मिटाए जाते हो॥

शबें फ़ुर्कत में भी शहनाइयाँ बजाते हो।
किसी रोने पर क्यूँ मुस्कराए जाते हो॥