भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परिताप / कविता वाचक्नवी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:15, 16 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} ढूंढता है ठौर यह दोने धरा दीप...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ढूंढता है ठौर

यह दोने धरा

दीपक कँपीला ,

ठेलते दोनों किनारे के

थपेड़े।

(ठिठक कर)

छल-छद्म-तर्पण के बहाने

ला बहाना धार में

अच्छा चलन है ।

क्या करे ?

जाए कहाँ ?

बस डूबना तय है... सुनिश्चित ।


इस किनारे पर

खड़ी है भीड़ सब ,

जो उसे ढरका, सिरा, लहरों-लहर

लौट जाती है

उन्हीं रंगीनियों में,

उस किनारे पर

मचलती आंधियाँ, तूफान, बरखा

के बवण्डर,

बीच का विस्तार

नदिया का

भँवर का

लीलने को, निगलने को

आज बाँहें खोल पसरा।


जल, तनिक तू और जल

दीपक ! न डर जल से,

सोख लेगा

यह भयंकर जल

तुम्हारी

जलन के परिताप सारे,

लील लेगा

और जलने की समूची

वेदना में

जल भरेगा ।


जल मिटो

जल में मिटो

बस मिट चलो

दीपक हमारे !

मेट कर माटी करो

त्रय-ताप सारे ।